Posts

INDEPENDENCE DAY CELEBRATION 2022

Image
 Gandhi English Medium School, Riwa Worship *उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*  *रीवा*:- ग्राम पंचायत रीवा स्थित गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के 75 वी वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शाला में विशिष्ट अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। विद्यालय के प्रधान पाठक उमर खान सर ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व एवं आजादी के अमृत महोत्सव से सबको परिचय कराया एवं शुभकामनाएं दी। इस कड़ी में  राष्ट्रीय झंडे की विशेषताओं का वर्णन किया गया एवं तिरंगा झंडा के सम्मान के नियमों की चर्चा की गई तथा कक्षा 1 से 5वी के विद्यार्थियों द्वारा शाला प्रांगण में क़दमताल करते हुए मार्च पास्ट किया गया। इस प्रकार आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ का सफल आयोजन किया गया।विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे।
Image
 Gandhi English Medium School, Riwa (Arang) GEMS: आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पूरा होने पर यहां भारत देश के हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा लहराया जा रहा है इसी कड़ी में रीवा स्थित गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्री-प्राइमरी के छात्र- छात्राओं द्वारा 13 अगस्त को स्कूल प्रांगण में तिरंगा यात्रा निकाली गई तथा जुलूस में राष्ट्रभक्ति नारों के साथ विद्यार्थियों ने तिरंगा लहराते हुए जिसमें जय जवान जय किसान, वंदे मातरम, घर घर की शान तिरंगा है अपना अभिमान तिरंगा,जय हिन्द जय भारत का नारा लगाया जा रहा था। इसी कड़ी को जारी रखते हुए विद्यालय की कक्षा नर्सरी से पी पी- 2 तक के विद्यार्थियों द्वारा देश के आजादी हेतु अपना प्राण निछावर करने वाले वीरों एवं वीरांगनाओं के रूप में फैंसी ड्रेस प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों एवं कविताओं का प्रदर्शन किया। नर्सरी पी पी- 1 एवं पी पी -2 के नन्हे-मुन्ने नें अपनी राष्ट्र के प्रति भक्ति दिखाते हुए छोटी रैली का आयोजन किया जिसमें प्यारे बच्चों ने भारत देश अमर रहे जैसे नारे लगाए। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों का पूर्ण सहय

EARTH DAY CELEBRATION AT GEMS RIWA.

Image
 Today, 22April 2022 The Earth Day has been celebrated at Gandhi English Medium School, Riwa. On This day students presented their own poster, drawing etc and have given speech. Also Teachers addressed the students and told about Earth Day. ✌
Image
 Dear Students, You have done great work and your painting is very nice, you have given nice massage to people about save water. Our local leaders are facing the pressing question of how to ensure a clean, reliable  water supply  with strains from population growth, booming development, and global warming. Many communities are already enforcing water restrictions. There are a few simple things you can do at home to ease the burden on your local water supply and save money in the process. Turn off the faucet while brushing your teeth. Only run the washing machine and dishwasher when you have a full load. Use a low flow shower head and faucet aerators. Fix leaks. Install a dual flush or low flow toilet or put a conversion kit on your existing toilet. Don’t overwater your lawn or water during peak periods, and install rain sensors on irrigation systems. Install a rain barrel for outdoor watering. Plant a rain garden for catching stormwater runoff from your roof, driveway, and other hard s

Activity By _Khan Sir, Birds Feeding Corner

Image
  Dear Students, You have done good work ,    Creating a bird feeding station in your backyard is a bit more complicated than just hanging a bird feeder and filling it with some cheap food you found at the store. Today, you will learn how to design a bird feeding station that birds can’t resist. They are literally going to flock (pun intended!) to your backyard if you follow the plans listed below.