Gandhi English Medium School, Riwa (Arang) GEMS: आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पूरा होने पर यहां भारत देश के हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा लहराया जा रहा है इसी कड़ी में रीवा स्थित गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्री-प्राइमरी के छात्र- छात्राओं द्वारा 13 अगस्त को स्कूल प्रांगण में तिरंगा यात्रा निकाली गई तथा जुलूस में राष्ट्रभक्ति नारों के साथ विद्यार्थियों ने तिरंगा लहराते हुए जिसमें जय जवान जय किसान, वंदे मातरम, घर घर की शान तिरंगा है अपना अभिमान तिरंगा,जय हिन्द जय भारत का नारा लगाया जा रहा था। इसी कड़ी को जारी रखते हुए विद्यालय की कक्षा नर्सरी से पी पी- 2 तक के विद्यार्थियों द्वारा देश के आजादी हेतु अपना प्राण निछावर करने वाले वीरों एवं वीरांगनाओं के रूप में फैंसी ड्रेस प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों एवं कविताओं का प्रदर्शन किया। नर्सरी पी पी- 1 एवं पी पी -2 के नन्हे-मुन्ने नें अपनी राष्ट्र के प्रति भक्ति दिखाते हुए छोटी रैली का आयोजन किया जिसमें प्यारे बच्चों ने भारत देश अमर रहे जैसे नारे लगाए। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों का पूर्ण...
Popular posts from this blog
Activity By _Khan Sir, Birds Feeding Corner
Dear Students, You have done good work , Creating a bird feeding station in your backyard is a bit more complicated than just hanging a bird feeder and filling it with some cheap food you found at the store. Today, you will learn how to design a bird feeding station that birds can’t resist. They are literally going to flock (pun intended!) to your backyard if you follow the plans listed below.
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThanks for watching
ReplyDelete